देहरादून पुलिस ने जारी किया ये ट्रैफिक प्लान... जाम से मिलेगी राहत, जानें नए रूट और पार्किंग अरेंजमेंट
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 10:25 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की दिशा में‘फेस्टिव सीजन ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसका उद्देश्य देहरादून वासियों को जाम की समस्या से राहत दिलाने के साथ-साथ सुरक्षित और सुचारू यात्रा व्यवस्था बनाए रखना है।
पुलिस ने बताया कि सबसे व्यस्त माने जाने वाले पलटन बाजार,धामावाला, मच्छी बाजार और पीपल मंडी आदि क्षेत्रों को इस बार पूरी तरह जीरो जोन घोषित किया गया है। यहां सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक किसी भी प्रकार की लोडिंग वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से यहां के दुकानदारों को विशेष टोकन सिस्टम की व्यवस्था दी गई है। जबकि आम वाहन पूरी तरह से प्रतिबंध किए गए हैं। त्योहारों के सीजन में भीड़ को देखते हुए शहर में कई पारकिंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
सहस्त्रधारा राजपुर ,रायपुर, चकराता रोड,ईसी रोड और पटेल नगर क्षेत्रों में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग पॉइंट तय किए गए हैं। इनमें एमडीडीए कॉम्प्लेक्स, जनपथ कॉम्प्लेक्स, मंगला देवी इंटर कॉलेज, राजीव गांधी कांप्लेक्स, दरबार साहिब और नगर निगम परिसर मे पार्किंग स्टैंड बनाए गए हैं। जबकि दोपहिया वाहनों के लिए गांधी इंटर कॉलेज और सी एन आई इंटर कॉलेज में भी विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में दिवाली, धनतेरस, भैया दूज जैसे त्यौहार आने वाले हैं। जिसको देखते हुए ट्रैफिक रेगुलेशन बनाए रखने और सुरक्षा के द्दष्टिकोण से अतिरिक्त फोर्स को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के सीजन में अक्सर लोग चार पहिया वाहनों का उपयोग करते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था भी लिमिटेड हो जाती है। उसको लेकर नए पार्किंग स्थल अस्थाई रूप से चिन्हित किये गए हैं। इसके अलावा भीड़भाड़ और हैवी ट्रैफिक की स्थिति में कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन की व्यवस्था भी लागू की जाएगी।