चाइनीज मांझे का खूनी खेल! हरिद्वार में बुलेट सवार शख्स का गला कटा, हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 12:39 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक बुलेट सवार युवक की गर्दन कटने की दर्दनाक खबर सामने आई है। वहीं, इस घटना के बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है। इस हादसे ने जिले में मांझा बेचने और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रशासन को मजबूर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार के कनखल क्षेत्र की है। जहां चाइनीज मांझे की चपेट में आने से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के चालक की गर्दन काटने से मौत हो गई है। दरअसल, बुधवार को अशोक नाम का शख्स अपनी बुलेट से किसी काम के लिए जा रहा था। इसी बीच जगजीतपुर में अचानक उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया और उसकी सांस की नली कट गई। इस दौरान अशोक तड़प-तड़प के जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग लहूलुहान हालत में युवक को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। हरिद्वार में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हाइड्रा मशीन चलाने का काम करता था।  

वहीं, इस घटना के बाद प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे इस खतरनाक मांझे के इस्तेमाल से बचें और यदि कहीं चाइनीज मांझा बिकता या बनता हुआ दिखे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में कोई भी चाइनीज मांझा बेचते हुए पाया जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News