BJP नेता बेनाम की पुत्री की मुसलमान युवक से शादी का कार्ड वायरल

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 10:16 AM (IST)

 

पौड़ीः उत्तराखंड के भाजपा नेता (BJP leader) और पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की पुत्री की एक मुसलमान युवक से शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है। पौड़ी के पूर्व विधायक बेनाम की पुत्री मोनिका की शादी 28 मई को उत्तर प्रदेश के अमेठी के पुरेबाज गांव निवासी मोहम्मद मोनिस से होनी है और इस कार्यक्रम के लिए उनकी पत्नी उषा रावत की ओर से मेहमानों को न्यौता भेजा जा रहा है।



इस संबंध में बेनाम या उनके परिजनों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, हालांकि परिवार के करीबी लोगों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा कि पौड़ी के निकट घुड़दौड़ी में हशवन नामक रिजॉर्ट में विवाह समारोह होगा और इसमें आमंत्रित मेहमानों की सूची में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के अलावा प्रदेश के अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मोनिका और मोनिस लखनऊ में किसी विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान संपर्क में आए। इस शादी को लेकर बेनाम को सोशल मीडिया पर 'ट्रोल' किए जाने के साथ ही स्थानीय स्तर पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाह तो ठीक है, लेकिन इसे सामाजिक मान्यता दिलाने के लिए इस तरह कार्ड छपवाकर लोगों की भावनाएं आहत करना ठीक नहीं है। पौड़ी के गौसेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं ने कहा, ''आज भी उत्तराखंड में छोटी धोती (छोटे ब्राह्मण) बड़ी धोती (बड़े ब्राह्मण) का बहुत महत्व है। ऐसी शादी को सामाजिक मान्यता दिलाने के लिए इस प्रकार का आयोजन अशोभनीय और निंदनीय है।'

BJP leader Yashpal Benam Daughter Monika marriage Card with Muslim Viral on Social Media See Photo BJP नेता की बेटी का मुस्लिम युवक से शादी कार्ड वायरल, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में यह इस तरह पहला मामला है कि जिसमें राजनीतिक पद पर आसीन व्यक्ति इस तरह कार्ड के जरिये निमंत्रण भेज रहा है। गौरतलब है कि बेनाम पहले कांग्रेस में थे और 2003 में पहली बार नगर पालिका पौड़ी के अध्यक्ष बने। वर्ष 2007 में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर वह पौड़ी से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़े और विधायक बने। वर्ष 2013 में वह पुनः नगर पालिका अध्यक्ष बने और वर्तमान में वह भाजपा नेता के तौर पर तीसरी बार नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। इस बीच, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि पार्टी के संज्ञान में ऐसा कोई मामला अभी नहीं आया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा जबरन धर्मांतरण और 'लव जिहाद' का हर हाल में विरोध करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News