शर्मनाक ! भाजपा नेता की बेटी से छेड़छाड़, तीन युवकों पर गंभीर आरोप; मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 12:52 PM (IST)
उत्तराखंड डेस्कः इस समय बड़ी शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि बाइक सवार तीन युवकों ने यह घिनौनी हरकत की है। दरअसल, छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी युवकों ने किशोरी संग अभद्रता की है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता स्थानीय भाजपा मंडल महामंत्री की बेटी बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक मामला यूपी के हाथरस जिले में से सामने आया है। जहां सिकंदराराऊ कस्बे के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी में कोचिंग से घर लौट रही एक छात्रा के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ हुई है। आरोप है कि बाइक सवार तीन युवकों ने उसे बीच रास्ते रोका और अभद्रता की। इसके बाद मौके पर फरार हो गए। रोती-बिलखती छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई।
परिजनों ने तुरंत घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की। पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे कैमरे से आरोपियों की पहचान की है। परिजनों ने बदमाश युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
