ऋषिकेश में हिंसक झड़प ! हुड़दंगियों ने कार के शीशे तोड़े... और जमकर की मारपीट, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 01:09 PM (IST)
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश के रायवाला स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर बुधवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों गुटों के लोग नशे में थे और आपस में भिड़ गए। हिंसक झड़प के दौरान हुड़दंगी दो कारों के शीशे तोड़ते हुए कार मालिकों के साथ भी मारपीट करने लगे।
घटना की जानकारी मिलने पर रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, पुलिस की समझाने की कोशिश के बावजूद आरोपी शांत नहीं हुए। इस दौरान एक युवक भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति खुद को पार्षद बता रहा है। पीड़ति शुभम खुराना ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारी में रायवाला आया था और मारपीट के दौरान उसकी गाड़ी के शीशे टूट गए।
पीड़ति शुभम खुराना ने रायवाला कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने कहा कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
