श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर! देहरादून से पाकिस्तान के गुरुद्वारों की यात्रा हुई रद्द...

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 11:53 AM (IST)

Uttarakhand desk: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने को लेकर सरकार सतर्क है। देहरादून से पाकिस्तान के गुरुद्वारों की यात्रा भी रद्द कर दी गई है। बता दें कि 21 जून को पाक के गुरुद्वारों की यात्रा के लिए जत्था रवाना होना था।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार ने जानकारी दी है कि महाराजा रणजीत सिंह की बरसी के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस बार भी देहरादून से पाकिस्तान के गुरुद्वारों की यात्रा के लिए जत्था रवाना होना था। लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से पाकिस्तान के गुरुद्वारों की यात्रा रद्द की गई है।

वहीं, आगे बताया कि यात्रा के लिए अभी तक आयोजकों के पास 50 पासपोर्ट आए थे, जिन्हें वापस कर दिया गया है। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News