अल्मोड़ा बस हादसे को लेकर किया घटिया मजाक,फोटो एडिट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 10:07 AM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के अल्मोड़ा बस हादसे की घटिया मानसिकता सामने आई है। दरअसल,अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना से संबंधित फोटो एक गाने के साथ सोशल साइट पर वायरल करने के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिहं द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए थे।
 
इसी क्रम में थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा जांच की गई तो संबंधित पोस्ट मोहम्मद आमिर नामक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई थी। बता दें कि इस पोस्ट से लोगों में असंतोष व्याप्त था। साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल संभावना थी। इसलिए थाना थलीसैंण पर तत्काल मोहम्मद आमिर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत धारा- 196, 299, 353(2) में मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीं, साक्ष्य संकलन और अन्य वैधानिक कार्रवाई करने के फलस्वरूप बीते मंगलवार को मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल रहमान उम्र-50 वर्ष निवासी कोटद्वार रोड रामनगर जिला नैनीताल,हाल निवास-नौगांव, स्यूंसी थान थलीसैंण को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अतिरिक्त आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News