नैनीताल में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, मच गया कोहराम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 05:47 PM (IST)

Road Accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ में मंगलवार देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। भवाली के कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बुधवार को बताया कि गाजियाबाद निवासी सचिन अपने नजदीकी लोगों के साथ रामगढ़ मुक्तेश्वर घूमने आए थे लेकिन वापस लौटते वक्त उनकी कार रामगढ़ के गागर में खाई में जा गिरी। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना नैनीताल के जिला नियंत्रण कक्ष को दी। भवाली पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य चलाया गया। सभी को बाहर निकाला गया और भवाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। मेहरा ने बताया कि लक्षी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सचिन को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। 

बाकी घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेहरा ने बताया कि घायलों को हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का भी पता लगा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News