उत्तराखंड में बड़ा हादसा ! यात्रियों की कार खाई में गिरी, 8 लोग थे सवार; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 09:26 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ में भयानक हादसा हुआ। जहां यात्रियों की एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि छह अन्य घायल हो गए। बता दें कि कार सवार सभी लोग गाजियाबाद से रामगढ़ मुक्तेश्वर घूमने आए थे। लेकिन वापस लौटते वक्त उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना नैनीताल के जिला नियंत्रण कक्ष को दी। भवाली पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य चलाया गया। सभी को बाहर निकाला गया और भवाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मेहरा ने बताया कि लक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सचिन को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।

घटना में घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि घायलों को हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का भी पता लगा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News