रामनगर में सुबह-सुबह भीषण हादसा, बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर; मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 12:53 PM (IST)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के रामनगर में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामनगर के तेलीपुरा क्षेत्र में स्कूटी और बाइक की टक्कर हो गई, जिसके कारण दोनों युवक घायल हो गए।
दरअसल, रामनगर रेलवे कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय मयंक वर्मा अपनी बहन दिव्यांशी को तेलीपुरा स्थित फैक्ट्री में छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे रामनगर के गुलरघट्टी निवासी 24 वर्षीय अफसार की बाइक से उसकी स्कूटी की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना देकर बुलाया और दोनों घायलों को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया।
डॉक्टरों के अनुसार, दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें एक युवक के जबड़े में गंभीर चोट बताई जा रही है, जबकि दूसरे को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। संयुक्त चिकित्सालय रामनगर के डॉक्टर सारिक ने बताया किदोनों घायल युवकों की हालत नाजुक होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
