टिहरी बाईपास रोड पर हादसाः अनियंत्रित होकर पलटा यात्रियों का वाहन, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 03:16 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के टिहरी बाईपास रोड पर हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर यात्रियों का वाहन पलटा है। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे। इस घटना से चीख-पुकार मच गई। बताया गया सभी लोग चंडीगढ़ से मसूरी घूमने आए हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा टिहरी बाईपास रोड पर हुआ है। जहां यात्रियों का वाहन पहाड़ी से टकराकर पलटा है। हादसे में कार सवार तीन लोगों को चोटें आई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को सीधा करवाया। इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया था। जिसे थोड़ी देर बाद बहाल किया गया।

लंढौर चौकी इंचार्ज आरके बमोला ने बताया कि निवासी चंडीगढ़ अमीतेश्वर सिंह और हीरा सिद्धू मसूरी घूमने आए थे। इनके साथ एक युवती भी थी। इसी बीच टिहरी बाईपास रोड पर उनकी कार के आगे अचानक एक कुत्ता आ गया। वहीं, जानवर को बचाने के चक्कर में गाड़ी पहाड़ से टकराकर पलटी है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News