ICC अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताकर होटल में रुका युवक...उड़ाई खूब मौज, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 10:16 AM (IST)

हरिद्वारः खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताकर पिछले कई दिनों से हरिद्वार के एक होटल में मौज उड़ा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब के अमरिंदर सिंह (35) के रूप में की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि अमरिंदर यहां खड़खड़ी क्षेत्र में एआरटी चौक के पास स्थित उदमन ऑर्चिड में पांच मार्च से ठहरा हुआ था। अमरिंदर ने स्वयं का परिचय जय शाह के निजी सचिव के रूप में दिया था, उसने होटल में कई लोगों को बुलाकर उनके साथ कथित बैठकें कीं तथा इसके लिए होटल से सुविधाएं भी लीं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस दौरान, होटल के कर्मचारियों को उस पर शक हो गया। जिसके बाद रिसेप्शनिस्ट विशाल पोखरियाल ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर दी। डोभाल ने बताया कि पुलिस ने होटल में जाकर अमरिन्दर से पूछताछ की जिसमें उसके फर्जी होने की पोल खुल गई। मौके से आरोपी के पास से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का एक फर्जी पहचान पत्र तथा अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने अमरिन्दर को शाह का फर्जी निजी सचिव बनकर मौज लूटने तथा लोगों से ठगी का प्रयास करने के आरोप में सोमवार को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की धारा- 319(2), 336(2),338,340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी अमरिन्दर पंजाब के फिरोजपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News