पुलिस के हाथ लगी सफलता: हल्द्वानी में स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पहाड़ों में बेचने की थी तैयारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 04:58 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में विशेष अभियान समूह (SOG), मादक द्रव्य निरोधक बल (ANTF) एवं काठगोदाम पुलिस ने लाखों रुपए की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के अनुसार SOG, ANTF एवं काठगोदाम पुलिस (Kathgodam Police) की ओर से बीते शुक्रवार को गौलापार खेड़ा के पास SOG प्रभारी राजबीर सिंह की अगुवाई में जांच अभियान चलाया जा रहा था।

ये भी पढ़े...
- Ankita Murder Case: तीनों आरोपियों को ADJ कोर्ट में किया गया पेश...तय हुए आरोप, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार

धामी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर मनेगा जश्न,BJP ने शुरू की तैयारी


इसी दौरान टीम ने मोटर साइकिल सवार आरिफ निवासी छिनकी दरऊ, किच्दा को रोका और उसकी जांच की तो उसके पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह बरामद स्मैक को सितारगंज से बीथा निवासी शरीफ उफर् गुड्डू से लेकर आ रहा है और पहाड़ों में बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी पुलिस को देखकर फरार होने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पुलिस अब शरीफ की तलाश में जुट गई है। आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

Recommended News