नैनीताल के मशहूर मंदिर के पास लगी भीषण आग, पांच दुकानें व मकान जलकर राख

punjabkesari.in Tuesday, Jun 03, 2025 - 08:25 AM (IST)

नैनीतालः जनपद नैनीताल में भवाली के देवी मंदिर के पास सोमवार की रात भीषण आग लगी है। आग की चपेट में आने से पांच दुकानें और मकान जलकर राख हो गए। सूत्रों के मुताबिक करीब रात 8 बजे एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नैनीताल में भवाली के देवी मंदिर के पास हुई है। जहां स्थित एक दुकान में लगी आग ने बगल की चार और दुकानों समेत एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान आग की लपटें दूर-दूर तक जा रही थी। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन, फायर ब्रिगेड के वाहन आग लगने के काफी देर बाद पहुंचे। तब तक लाखों का समान जलकर राख हो चुका था।

फायर ब्रिगेड के वाहनों ने रात करीब 10.30 बजे आग पर काबू पाया। इससे पहले लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी और डिब्बों से पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास में जुटे थे। लेकिन आग का विकराल रूप होने के कारण कोई सफलता नहीं मिली थी। वहीं, भवाली के दुकान स्वामियों का कहना है कि इस घटना में उन्हें अधिक नुकसान हुआ है। व्यापारियों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News