मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां आज हरिद्वार में होगी प्रवाहित : Haridwar News

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 09:17 AM (IST)

हरिद्वारः आज यानी बुधवार को दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार में घाट पर विसर्जित की जाएगी। इसके लिए परिजन मंगलवार को ही हरिद्वार में पहुंच चुके है। परिजन घाट पर कल ही अस्थि विसर्जन करने आए थे। लेकिन, मौके पर लोगों की भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर परिजन हरिद्वार में ठहरे हुए है। सूत्रों से पता चला है कि परिवार के सदस्य पीलीभीत हाऊस होटल ताज में ठहरे हुए हैं। लेकिन, परिवार ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है। अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News