रुड़की-नैनीताल बस सेवा बंद ! आवाजाही में भारी परेशानी, जानिए क्या है पीछे की वजह

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 02:08 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से यात्रियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। जहां रुड़की-नैनीताल सीधी बस सेवा बंद कर दी गई है। ऐसे में यात्रियों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। बता दें कि नैनीताल मार्ग पर 28 सीटर बसों के संचालन की अनुमति दी गई है। जबकि रुड़की डिपो के पास ऐसी बस उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से सीधी सेवा बंद कर दी गई है।

रुड़की-नैनीताल सीधी बस सेवा बंद करने के बाद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद यहां केवल 28 सीटर बस ही चल सकती है। वहीं, रुड़की डिपो की बसें केवल हल्द्वानी तक ही चलाई जा रही हैं। हल्द्वानी से आगे नैनीताल जाने के लिए यात्रियों को निजी टैक्सी या अन्य वाहन का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में यात्रियों का समय, खर्च और दिक्कत बढ़ गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News