देहादून लौट रहे हेलीकॉप्टर में हड़कंप ! स्कूल के मैदान में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, ये वजह आई सामने

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 10:16 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बद्रीनाथ से देहरादून लौट रहे हेलिकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की है। बताया गया कि खराब मौसम के चलते पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। इस दौरान हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे। बताया गया कि सभी यात्री सोमवार को बद्रीनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर के बाद एक हेलिकॉप्टर को मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसकी वजह भारी बारिश व घना कोहरा बताया गया है। यह घटना बदरीनाथ धाम से देहरादून लौटते समय हुई है। हेलिकॉप्टर में पायलट सहित छह लोग सवार थे, सभी लोग सुरक्षित हैं। सीओ मसूरी मनोज असवाल ने घटना की पुष्टि की है। कोई जनहानि की सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News