हल्द्वानी के होटल में मचा बवाल ! सिर पर लोहे के कड़े से कई वार... और फिर बेल्टों से पीटा, घटना CCTV में कैद; ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 12:59 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां गौलापार स्थित एक होटल में बवाल मचा है। दरअसल, देर रात 3 युवक होटल में कमरा लेने आए थे। लेकिन, मैनेजर ने उन्हें कमरा देने से मना कर दिया। जिस पर युवकों ने मैनेजर के सिर पर लोहे के कड़े से कई वार किए। साथ ही बेल्टों से जमकर पिटाई की। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हल्द्वानी के गौलापार में से सामने आई है। जहां स्थित एक होटल में मंगलवार देर रात जमकर बवाल हुआ। सूत्रों के मुताबिक होटल में 3 युवक कमरा लेने के लिए पहुंचे थे। लेकिन, युवकों के हाव-भाव सही न लगने पर मैनेजर ने मना कर दिया। इस दौरान युवकों की होटल के कर्मचारियों समेत मैनेजर के साथ कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने लोहे के कड़े से मैनेजर के सिर पर कई वार कर दिए। जबकि अन्य दो ने उसकी बेल्टों से जमकर पिटाई की।
घटना में मैनेजर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई। होटल में लोगों की भीड़ जुट गई। तभी तीनों युवक फरार हो गए। आनन-फानन में गंभीर घायल मैनेजर रमेश जोशी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहीं, होटल संचालक आकाश ने हमलावरों के खिलाफ काठगोदाम थाने में तहरीर सौंपी है।
एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि मामले में गौरव रावत, करन नौला और दीपांशु मेहरा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया कि होटल के मैनेजर के साथ मारपीट का आरोप लगा है। काठगोदाम पुलिस मामले की जांच कर रही है।