ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर यात्रियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त,मची चीख-पुकार; वाहन के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 01:12 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में स्थित कंडीसौड़ के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां युमनोत्री व गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जबकि 1 की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

दरअसल, यह हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हुआ है। प्राप्त सूचना के मुताबिक शुक्रवार को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए कार निकली थी। इसी बीच कंडीसौड़ के पास पहुंचते ही कार की विपरीत दिशा से आ रहे लोडर वाहन से टक्कर हो गई। हादसे के दौरान कार में 6 लोग सवार थे। इस दौरान दोनों वाहनों में टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडर चालक समेत सभी लोग घायल हो गए। हादसे में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक 55 वर्षीय गंभीर घायल महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

सीएचसी छाम की सीएमएस डॉ. अभिलाषा ने बताया कि चम्पा बेन गंभीर रूप से घायल हैं। उनके हाथ में फ्रैक्चर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों की स्थिति ठीक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News