उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 की मौत... एएआईबी करेगा दुर्घटना की जांच
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 03:08 PM (IST)

उत्तराखंडः विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच करेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हुई इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 6 लोग मारे गए और 1 अन्य घायल हुआ। अधिकारियों ने बताया कि एएआईबी दुर्घटना की जांच करेगा।
उत्तरकाशी पुलिस की जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अधिकारियों में से एक ने बताया कि पायलट सहित सात लोग निजी कंपनी एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर पर सवार थे। कंपनी का बेल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। नागर विमानन नियामक संस्था नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ‘एयरोट्रांस सर्विसेज' में दो बेल हेलीकॉप्टर और एक सेना विमान हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाला एएआईबी सुरक्षा संबंधी घटनाओं का वर्गीकरण भी करता है। जिसमें भारतीय हवाई क्षेत्र में विमान दुर्घटनाएं, गंभीर हादसे और अन्य हादसे शामिल हैं| एएआईबी दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच करता है और सुरक्षा में सुधार के उपायों का भी सुझाव देता है।