UK Crime News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 11:01 AM (IST)
ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर रोड पर स्थित एक घर में हुई है। जहां निवासी साधना पत्नी अमन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। सोमवार की शाम को महिला ने घर में फंदे से लटक कर जान दी है। मामले की जानकारी पर परिजनों के होश उड़ गए। बताया गया कि दो साल पहले बन्नाखेड़ा निवासी साधना की शादी अमन सिंह बाजपुर के साथ हुई थी।
इस घटना की सूचना पर पहुंची कुंडेश्वरी पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में विवाहिता के पति व परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
