UK School Closed: कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित, आदेश जारी
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 11:34 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में कक्षा 1 से 12 तक स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसी के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। दरअसल, जनपद नैनीताल के विकासखंड पारी, ओखलकांडा, रामगढ़ क्षेत्रों में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में वृद्धि तथा आदमखोर वन्यजीव की सक्रियता की सूचना है। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर इन तीन विकासखंडों में छुट्टी बढ़ाई गई है। 19 से 21 जनवरी तक छात्रों को छुट्टी की गई है। इसके लिए निम्नलिखित आदेश जारी किया गया है।

