जंगल में मृत मिला व्यक्ति, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत; पूरे गांव में फैली सनसनीः Uttarakhand News

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 11:04 AM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड में चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र में एक बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मृत मिला । पुलिस ने यह जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि डटी गांव के रहने वाले 70 वर्षीय शिवराज सिंह बोहरा रविवार को चारा लाने के लिए जंगल गए थे और सोमवार को उनका शव जंगल में पड़ा मिला ।

मृतक के परिजनों ने बताया कि बोहरा के रविवार देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन शुरू की गई । चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News