उत्तराखंड में भयानक हादसाः एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 10:29 AM (IST)
पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लैंसडाउन क्षेत्र में एक हाथी ने 70 वर्षीय वृद्ध को कुचल दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना दोपहर लगभग एक बजे कोटद्वार रेंज की सुखरो बीट में हुई। जहां बृजमोहन सिंह अपने साथियों के साथ सूखी लकड़ियां बीनने जंगल में गया था ।
इसी दौरान, उनके सामने अचानक एक जंगली हाथी आ गया। जिससे देखकर सभी लोग जान बचाने के लिए बाहर की ओर दौड़ने लगे। हालांकि, सिंह ज्यादा दूर नहीं दौड़ सका और गिर गया। जिसके बाद हाथी ने उसे अपने पांव तले कुचल दिया । सिंह के साथियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन कर्मियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका शव बरामद किया ।
