उत्तराखंड में भीषण हादसाः युवक-युवती की दर्दनाक मौत, वाहन ने कुचल डाला; मकर संक्रांति पर पसरा मातम
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 10:53 AM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां श्यामपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास एक कंटेनर ने युवक-युवती को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि दोनों हरिद्वार से श्यामपुर जा रहे थे। तभी उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण सड़क दुर्घटना हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर हुई है। जहां फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है। जिस वजह से मार्ग संकरा और गड्ढे पड़े हुए है। इस के चलते स्कूटी सवार युवक और युवती का संतुलन बिगड़ गया। दोनों एक कंटेनर की चपेट में आ गए। मौके पर उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
घटना में मृतकों की पहचान श्रद्धा जोशी (युवती) निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार और अक्षत शर्मा (युवक) निवासी कनखल के रूप में हुई। कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
