उत्तराखंड में भीषण हादसाः युवक की दर्दनाक मौत, ट्रक ने बुरी तरह कुचला; अगले माह होनी थी शादी

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 05:37 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में युवक की जान चली गई है। सूत्रों के मुताबिक बाइक सवार युवक की तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से मौत हुई है। अगले माह यानी फरवरी को युवक की शादी होनी थी। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लक्सर-गोवर्धनपुर मार्ग पर हुई है। जहां शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक उछल कर ट्रक के सामने गिरा। तभी ट्रक सीधा उसके ऊपर चढ़ गया। जिसमें युवक बुरी तरह कुचला गया। इस दौरान दूसरी बाइक से पीछे आ रहे दोस्त ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। बताया गया कि युवक बाइक से किसी काम से लक्सर आया हुआ था। इसके बाद ढाढेकी गांव में एक समारोह में शामिल हुए थे। देर रात घर वापस लौट रहा था। तभी उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

घटना में मृतक की पहचान गांव निवासी गोवर्धनपुर ऋषभ पुत्र नकलीराम के रूप में हुई है। ऋषभ और उसका दोस्त दोनों अलग-अलग बाइक सवार थे। घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार किया है। परिजनों ने बताया कि ऋषभ की अगले महीने शादी तय थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पूरे गांव में मातम पसर गया है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News