दर्दनाक हादसाः 18 वर्षीय युवक को ट्रक ने कुचला, सिर के ऊपर चढ़ा पहिया; मकर संक्रांति पर परिजनों में शोक
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 05:09 PM (IST)
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक ट्रक ने युवक को बुरी तरह कुचल दिया। उसके सिर के ऊपर ट्रक का पिछला पहिया चढ़ा दिया। हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हुई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक कक्षा 11 का छात्र था। जिम के लिए घर से निकला था। वर्कआउट कर बाइक से घर लौट रहा था। तभी उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण सड़क दुर्घटना जिले की जाख पुरान रोड पर हुआ है। जहां थरकोट गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हुई है। वहीं, युवक का सिर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे बुरी तरह कुचला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान जिला मुख्यालय से लगे पुरान गांव निवासी विकास कुमार (18) के रूप में हुई है। विकास कुमार कक्षा 11 का छात्र था। इस घटना की जानकारी पर परिजनों समेत पूरे स्कूल में शोक की लहर है।
