सचिवालय में फर्जी नियुक्ति देकर ठगे 31 लाख रुपए, चंपावत के शिक्षक समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 10:45 AM (IST)

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत में सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोहाघाट निवासी मोहित पांडे ने शनिवार को लोहाघाट थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने फर्जी नियुक्ति देकर उससे 31 लाख रुपए ठग लिए हैं। आरोप शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला निवासी कोलीढेक लोहाघाट समेत दो अन्य लोगों विजय भट्ट निवासी देहरादून और कविन्द्र सिंह उर्फ मायाराम सोनी निवासी अज्ञात पर लगाया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी नियुक्त कर लिया गया है।