PM मोदी के हर्षिल पहुंचने पर जोरदार स्वागत, मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा में की पूजा अर्चना
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 11:00 AM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे है। पीएम मोदी के हर्षिल पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने उत्तरकाशी जिले में स्थित मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा अर्चना की।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में मां गंगा मंदिर में पूजा की। इसके बाद पीएम हर्षिल में एक जनसभा को भी संबोधित करने जा रहे है। इसके बाद वह एक ट्रेक और बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्राप्त सूचना के मुताबिक मुखबा गंगोत्री मंदिर के रास्ते में स्थित है। हर साल सर्दियों के दौरान कपाट बंद होने के बाद देवी गंगा की मूर्ति को गंगोत्री धाम से मुखबा मंदिर लाया जाता है।
वहीं,प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले उनकी अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रमुख रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसी के लिए सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।