देहरादून के विजय शंकर पांडेय बने सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारीः Uttarakhand News
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 03:44 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून के विजय शंकर पांडेय सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी बनें है। दरअसल, नई दिल्ली में 23, 24 और 25 जून को तीन दिवसीय क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारियों का सम्मेलन हुआ था। वहीं, इस सम्मेलन में देहरादून के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान पांडेय को देश भर में सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के पुरस्कार से नवाजा गया। बता दें कि क्षेत्रीय कार्यालय को पहला राष्ट्रीय सम्मान मिला है।