Uttarakhand: इस भाजपा विधायक को प्रशासन ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 09:34 AM (IST)

रुद्रपुरः उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में गदरपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरविंद पांडे को अतिक्रमण कर बनाए गए कैंप कार्यालय को प्रशासन ने हटाने का नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गदरपुर के उपजिलाधिकारी द्वारा जारी इस नोटिस को पांडेय के गूलरभोज क्षेत्र स्थित कैंप कार्यालय पर चस्पा कर दिया गया। नोटिस में बताया गया कि सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को 15 दिनों के भीतर हटाया जाए नहीं तो प्रशासन द्वारा उक्त अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने एक याचिका पर आदेश दिया था, जिसके अनुपालन में मामले की जांच के बाद यह नोटिस जारी किया गया।

नोटिस के समय विधायक अरविन्द पांडे कैंप कार्यालय में मौजूद नहीं थे और यह नोटिस उनके पुत्र अतुल पांडे ने प्राप्त किया। अतुल पांडे ने कहा, “हम न्यायालय की प्रक्रिया में विश्वास रखते हैं और इस नोटिस का उत्तर मेरे पिता स्वयं देंगे।” पांडेय प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News