जम्मू कश्मीर में हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड का जवान शहीद... परिजनों में पसरा मातम

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:31 AM (IST)

देहरादूनः जम्मू कश्मीर में दुश्मनों से हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड का जवान शहीद हुआ है। कोटद्वार निवासी (25) सूरज सिंह नेगी का अंतिम संस्कार रविवार को सैन्य सम्मान के साथ किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा था। वहीं, शहीद के पिता ने कांपते हाथों से मुखाग्नि दी।  

मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार के अंतर्गत वार्ड नंबर-19 लालपुर निवासी (25) सूरज सिंह नेगी जम्मू कश्मीर में शहीद हुए है। वह गोरखा रेजिमेंट के राइफलमैन थे। वर्ष 2021 में राइफलमैन सूरज सिंह नेगी सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात थे। यहां देश की सीमा की रक्षा करते हुए राइफलमैन ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए है।  

शनिवार को उनके पैतृक आवास पर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचाया गया था। इसके बाद रविवार को मुक्तिधाम में सूरज सिंह नेगी (25) का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया। उनके पिता और भाई ने मुखाग्नि दी। उनके अंतिम संस्कार के मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News