Uttarakhand News: आज शीतकाल के लिए बंद होंगे हेमकुंट साहिब के कपाट, फूलों से सजाया बाबा का दरबार

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 08:07 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट आज यानी 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। एशिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित ( 1550 फीट से अधिक) हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों के साथ ही विदेशों से भी श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंच चुके है।

हेमकुंड गोविंदघाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद होने के अवसर पर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा को विशेष रूप से सजाया गया है। वहीं, कपाट बंद के अवसर पर हुई भारी बर्फबारी के कारण पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है। इस साल हेमकुंट साहिब की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया है। बताया कि चुनौतियों के बावजूद इस वर्ष 2 लाख 70 हजार से अधिक भक्तों ने यह कठिन यात्रा पूरी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News