Uttarakhand: इस दिन बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 02:54 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। एशिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित ( 1550 फीट से अधिक) हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों के साथ ही विदेशों से भी श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंचेंगे।

हेमकुंड गोविन्द घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कपाट बंद होने के अवसर पर हेमकुंड साहिब गुरु द्वारा को विशेष रूप से सजाया जायेगा। बताया इस अवसर पर सेना गढ़वाल राइफल और पंजाब से आने वाले विशेष बंड टीम भी पहुंचेगी। बताया हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के अवसर पर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत बिन्द्रा भी मौजूद रहेंगे।

इस वर्ष अभी तक हेमकुंड साहिब की यात्रा आरंभ होने की तिथि से लेकर अभी तक दो लाख 68 हजार से अधिक श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंच चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News