उत्तराखंड में मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, शीतलहर और कोहरा का अलर्ट जारी !

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 12:04 PM (IST)

देहरादूनः मौसम में नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो गया है। इसके चलते पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में आएगा। साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरे देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 13 से 18 दिसंबर तक राज्य में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

उत्तराखंड में 13, 14, 15, 16, 17 और 18 दिसंबर तक ठंड तेज रहने की संभावना है। लोगों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ेगा। मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। जबकि हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है। वहीं, कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने पर वाहन चालकों को अधिक सावधानी बरतनी होगी। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News