उत्तराखंड में वन विभाग के नए मुखिया बने रंजन कुमार मिश्र, आदेश जारी
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 08:03 AM (IST)
देहरादूनः भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी रंजन कुमार मिश्र उत्तराखंड के अगले प्रभागीय वन संरक्षक होंगे। उत्तराखंड शासन के सचिव सी रविशंकर की ओर से रविवार को जारी आदेशानुसार राज्यपाल से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त होने के बाद यह पदस्थापना प्रभावी होगी।

आदेश की प्रति मुख्य सचिव, पर्यावरण मंत्रालय, वन निदेशालय सहित सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। वर्ष 1993 बैच के आईएफएस अधिकारी मिश्र समीर सिंह की जगह लेंगे। वर्ष 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी सिंह 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए हैं। मिश्र को संवर्ग में स्तर - 17 के तहत 2,25,000 रुपये वेतनमान पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पदभार ग्रहण करने की तिथि से वे देहरादून स्थित मुख्यालय में प्रमुख वन संरक्षक के पद पर काम करेंगे। गौरतलब है कि 25 नवंबर को नए प्रभागीय वन संरक्षक (हॉफ) के पद के लिए विभागीय पदोन्नति समिति शासन में मिश्र के नाम की सिफारिश की गई थी
