Uttarakhand Accident News: तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को रौंदा... कई वाहन के नीचे दबे, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 01:57 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में प्रेम नगर आश्रम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार तड़के तेज रफ्तार कार सड़क किनारे रखे जनरेटर से जा टकराई और कार पलटकर कई मीटर तक घिसटती चली गई। इस दौरान पुल मरम्मत कार्य में लगे कई मजदूर कार की चपेट में आकर घायल हो गए और कुछ मजदूर कार के नीचे दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई, जबकि आसपास के लोग तत्काल बचाव कार्य में जुट गए।
सूचना पर पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और दबे मजदूरों को निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के कारण राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया। पुलिस ने कार की तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने को हादसे का मुख्य कारण मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
