Uttarakhand News... बोर्डिंग स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत, परिवार में छाया मातम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 09:48 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत मसूरी के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में सोमवार को मृत्यु हो गई। छात्र दिल्ली का निवासी बताया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कम्युनिटी अस्पताल मसूरी से डेथ मेमो मिला। जिसके अनुसार, वाइन वर्ग एलन बोर्डिंग स्कूल का तेरह वर्षीय एक बालक/छात्र को हेड मास्टर द्वारा मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना पर थाना मसूरी पहुंची पुलिस ने बच्चे की मृत्यु के सम्बन्ध में स्कूल स्टाफ से जानकारी ली। स्कूल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि बच्चा स्विमिंग पूल में स्विमिंग की प्रैक्टिस कर रहा था। जो अचानक स्विमिंग पूल में ही बेहोश हो गया। जिसे तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, मृत छात्र के परिजन भी मसूरी पहुंच गए हैं। मृतक का पोस्टमार्टम उपरांत, शव परिजनों को दे दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News