Uttarakhand News...मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी को अर्पित की श्रद्धांजलि, अधिकारियों को ‘स्वच्छता ही सेवा'' की दिलाई शपथ
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 02:36 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गुरुवार को उनके चित्र पर माल्यार्पण उन्हें नमन किया। इस दौरान सचिवालय के अन्य उच्चाधिकारियों ने भी गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को ‘स्वच्छता ही सेवा' शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर भारतखंडे संगीत महाविघालय द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन का समवेत गायन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, नितेश कुमार झा, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ. आर. राजेश कुमार, दीपेन्द्र कुमार चौधरी एवं विनोद कुमार सुमन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।