Uttarakhand News...कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 10:51 AM (IST)
ऋषिकेशः कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, निजी नाप भूमि पर रिजॉर्ट निर्माण के लिए संरक्षित प्रजाति के पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। मामले में वन विभाग ने पीयूष अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है, वह कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे हैं।
नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल में 26 पेड़ काटे गए हैं
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नीलकंठ मार्ग पर खैर खाल में 26 पेड़ काटे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 24 पेड़ छूट प्रजाति के थे,जबकि दो पेड़ संरक्षित प्रजाति के हैं। जांच में दो खैर के पेड़ काटे जाने पर लालढांग रेंज द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। इस भूमि पर बिना अनुमति के सड़क भी काटे जाने का आरोप है। यहां कई दिनों तक बिना अनुमति के जेसीबी मशीन चलती रही। जिस पर राजस्व उपनिरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर तीन बार कार्य भी रुकवाया गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रसूखदार की भूमि होने के कारण तहसील प्रशासन ने कभी सख्त कदम नहीं उठाया।
मंत्री के बेटे पीयूष अग्रवाल ने अखबार को दिए बयान में कहा-
वहीं इस संबंध में पीयूष अग्रवाल ने अखबार को दिए बयान में कहा "मुझे इस विषय की जानकारी आपसे ही मिली है। हम डीएफओ के पास कटान की अनुमति लेने गए थे। हमें बताया गया कि प्रक्रिया बदल दी गई है, पहले तहसीलदार व पटवारी की रिपोर्ट लगेगी। हमने दोनों से अनुमति ली, अनुमति की रिपोर्ट भी हमारे पास है। पटवारी ने मौका-मुआयना कर रिपोर्ट भेज दी थी। मुझे नहीं लगता कि वहां ऐसा कुछ हुआ होगा, अगर हुआ भी होगा तो नियमानुसार जुर्माना भरा जाएगा।"
ग्रामीण वन विभाग की इस कार्रवाई की कर रहे तारीफ
उधर डीएफओ कोटद्वार आकाश गंगवार ने बताया कि बिना अनुमति संरक्षित प्रजाति के दो पेड़ काटे गए हैं। पेड़ों की गणना नपत करके भूस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें कार्रवाई गतिमान है। वहीं, ग्रामीण वन विभाग की इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं।