VIDEO: चारधाम यात्रा को लेकर सरकार तैयार, श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए नए इंतज़ाम
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 12:52 PM (IST)
Char Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है.... कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा कि.... इस बार श्रद्धालुओं को पंजीकरण में कोई परेशानी न हो, इसके लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन और मोबाइल ऐप के साथ-साथ आधार कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है.... वहीं मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाए...इसके अलावा यात्रा मार्गों पर पार्किंग के नाम पर मनमाना शुल्क वसूलने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाए..