Uttarakhand: जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, 10 दिनों से था लापता

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 01:40 PM (IST)

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के किच्छा में लालपुर के जंगल में पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया गया कि मृतक युवक पेशेवर एक ट्रक चालक है और पिछले 8 दिनों से लापता था। वहीं, मृतक उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का रहने वाला था।

आपको बता दें कि बीते रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि लालपुर के जंगल में पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। इस बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।  पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। दरअसल, बीती 26 जनवरी को कोतवाली में मृतक के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया कि ट्रक चालक पंकज रायपुर से सामान लेकर 24 जनवरी को सिडकुल पंतनगर आया था। वहां पर गाड़ी खाली करने के बाद लालपुर में ट्रक खड़ा कर दिया था और उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था।

वहीं, शव की पहचान लक्ष्मी शंकर पांडे उर्फ पंकज (35) निवासी ग्राम तुलसीकलां थाना कोइरोना जिला भदोई यूपी के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News