Bus Accident in Uttarakhand: 5 लोगों की दर्दनाक मौत ! यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू जारी
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 02:40 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास सोमवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से पांच यात्रियों की मौत हो गई। समाचार लिखने तक पांच यात्रियों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है। जबकि लगभग चौबीस यात्रियों को घायल अवस्था में उपचार के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि टिहरी गढ़वाल के नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर पांच रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी गई। यह बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरी है। बस में 30-35 लोगों के सवार होने की संभावना जताई गई है। उन्होंने कहा प्राथमिक जानकारी के अनुसार बताया गया कि बस में लगभग 28 यात्री सवार थे।
दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। अन्य सभी घायलों को एसडीआरएफ टीम द्वारा सुरक्षित रूप से निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। टीम का रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन जारी है।
