Accident in Uttarakhand: 34 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, बाइक समेत गहरी खाई में गिरा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:57 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में एक दोपहिया वाहन सवार युवक रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरने से उसकी मौत हो गई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि टिहरी गढ़वाल जिले के थाना नरेंद्रनगर से सूचना प्राप्त हुई कि दुवा धार नामक स्थान के पास एक दोपहिया वाहन स्कूटी गहरी खाई में गिर गया है।

सूचना मिलने पर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटना स्थल पहुंची। जहां पहले से मौजूद स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बताया कि उक्त व्यक्ति रात में लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई है। प्रवक्ता के अनुसार, तत्पश्चात एसडीआरएफ एवं फायर सर्विस टीम द्वारा मृतक के शव को गहरी खाई से कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला।

वहीं, शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हरेंद्र सिंह पुंडीर (34) पुत्र शूरवीर सिंह पुंडीर के रूप में हुई है। वह टिहरी के हिंडोलाखाल, के सोनी गांव को रहने वाला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News