Uttarakhand: निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक से मिला सड़ा-गला शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 10:42 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के थाना सिडकुल के अंतर्गत, गायत्री विहार कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में बने सेफ्टी टैंक से मंगलवार शाम एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रथम द्दष्टया किसी युवक के नशे की हालत में सेफ्टी टैंक में गिरने की आशंका है।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम निर्माणाधीन मकान में बने लगभग छह फिट गहरे सेफ्टी टैंक के पानी में शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला और पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि शव की हालत देखकर अनुमान है कि मौत करीब 10 से 15 दिन पहले हुई होगी।

उन्होंने बताया कि मृतक की आयु करीब 30 से 35 वर्ष है और लंबाई लगभग पांच फीट है। मृतक ने सफेद रंग की शर्ट, नीले रंग की जैकेट और काले रंग की पैंट पहनी थी। उसके शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News