Udham Singh Nagar: सड़क की बदहाली पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 09:48 AM (IST)

उधम सिंह नगर: पिछले एक वर्ष से बदहाल हालत में चल रहे जनपद उधम सिंह नगर जिले के खटीमा मझोला सड़क मार्ग पुनर्निर्माण की मांग को लेकर विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खटीमा मंडी समिति गेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना दिया। इस अवसर पर नगर व ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। 

एनएच के जल्द पुनर्निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 
क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में चल रहा है। सड़क मार्ग में जगह जगह गड्ढे होने की वजह से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में स्थानीय लोग असमय अपनी जान से हाथ धो रहे है। वहीं, एनएच (NH) से वार्ता करने पर एनएच इस मार्ग के मेंटीनेंस व पुनर्निर्माण हेतु दो डीपीआर पौने तीन करोड़ व सौ करोड़ बनाने की बात कर रहा है। लेकिन, बीते एक साल से भी अधिक समय से जर्जर इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बदहाल होने से खटीमा विधानसभा की पचास हजार के लगभग जनसंख्या प्रभावित हो रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश को खटीमा से जोड़ने वाले एक मात्र हाईवे की हालत के खराब होने से प्रतिदिन उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे है। इसलिए नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले खटीमा में कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के जल्द पुनर्निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है।

एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा ज्ञापन
भुवन कापड़ी ने कहा कि अगर जल्द सड़क का निर्माण नहीं होता है, तो एक महीने के अल्टीमेटम के समाप्त होने के उपरांत कांग्रेस राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर जोरदार प्रदर्शन करेंगी। इसके लिए राज्य सरकार चाहे उन पे मुकदमे ही क्यों ना लगा दे। लेकिन, स्थानीय जनता की सुविधा हेतु कांग्रेस यह लड़ाई तब तक जारी रखेगी, जब तक खटीमा मझोला सड़क मार्ग का निर्माण नहीं हो जाता है। वहीं, इस दौरान एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेज जल्द से जल्द सड़क पुनर्निर्माण की मांग कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी द्वारा की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News