गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा ये इलाका, बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत; CCTV आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 02:27 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां बदमाशों ने अवैध असलहों से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। बताया गया कि युवकों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई है। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा में हुई है। यह घटना 23 अगस्त की बताई गई है। जहां बाइक सवार नौ युवकों ने मोहल्ले में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। बताया गया कि तीन बाइक पर नौ युवक सवार थे। सभी ने अपने मुंह को कपड़े से बांध रखा था। सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि बदमाशों ने तमंचे से कई राउंड फायरिंग की है। इसके बाद सभी मौके से फरार हुए हैं।

गनीमत यह रही कि फायरिंग की घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेकर अधीनस्थों को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News