हल्द्वानी में दिल दहलाने वाली घटना, दंपति ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम; पूरे इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 10:10 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार रात को एक बुजुर्ग दंपत्ति ने जहर खा लिया। जिससे महिला की आधी रात को मौत हो गई। जबकि पति को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौलापार के लखनपुर गांव निवासी हरिदत्त पांडे (71) पेशे से काश्तकार हैं। वह अपनी पत्नी मुन्नी देवी (65) और बेटे व बहू के साथ रहते हैं। बुधवार रात दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों की ओर से दोनों को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
चिकित्सालय में इलाज के दौरान मुन्नी देवी की मौत हो गई। जबकि हरिदत्त पांडे गंभीर हालत में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।