उत्तराखंड में बड़ी वारदात! कनपटी पर सटा कर पिस्टल बदमाशों ने लूट ली Thar, मारपीट का भी आरोप; मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 02:18 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने तमंचे के बल पर कार लूटी है। आरोप है कि उन्होंने कार सवार युवक के साथ जमकर मारपीट भी की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने रुद्रपुर निवासी चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी तहरीर में दिल्ली निवासी मोहित तोमर ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कैंची धाम जाने का प्लान बनाया था। तीन सितंबर की रात वह हरियाणा की थार संख्या एचआर 06 बीजे 1611 में दिल्ली से रुद्रपुर पहुंचे थे। बताया गया कि यह गाड़ी उनके रिश्तेदार बिट्टू निवासी सेक्टर 13/17, पानीपत, हरियाणा की है। वहीं, रुद्रपुर में हाईवे पर पहुंचते ही चार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया। बताया कि बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा। विरोध करने पर उन्होंने मोहित तोमर को लोहे की राड से पीटा।
आरोप है कि गाली-गलौज के साथ युवक की कनपटी पर पिस्टल रख दी। सभी को गाड़ी से उतारकर बदमाशों ने लाठी-डंडे और लोहे की राड से जमकर मारपीट की। बदमाशों ने मोहित को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद मौके पर गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तहरीर पर रुद्रपुर निवासी रजनीश अरोरा उर्फ सोनू, जग्गा प्रधान, वंश मखीजा और राधेश्याम पंडित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।