नेशनल हाईवे-74 पर दो वाहनों में जोरदार टक्कर,उड़े परखच्चे;मौ/त:Udham Singh Nagar

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 01:11 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां दो वाहनों की जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि दूसरा वाहन चालक मौके पर फरार हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नेशनल हाईवे- 74 पर स्थित मलसा गिरधरपुर गांव में पेट्रोल पंप के पास हुई है। जहां मंगलवार को दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क मार्ग पर गिर गए। जिसमें से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरा चालक अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकला। वहीं, गंभीर घायल की चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे में मृतक की पहचान मूल रूप से बरेली के बहेड़ी स्थित ग्राम आदलपुर व हाल निवासी जगतपुरा रुद्रपुर चंद्रपाल सिंह (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों बाइकों को कब्जे में लिया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News